Uncategorized

अभी गर्मी शुरू होनी थी पर बर्फबारी से थम गया ब्रिटेन



लंदन. ब्रिटेन के कई शहरों में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। जबकि इस वक्त वहां गर्मी की शुरुआत होनी चाहिए थी। ज्यादातर शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। स्कॉटलैंड, कुंब्रिया, डरहम और नार्दम्बरलैंड में बर्फीले तूफान ने जिंदगी को रोक दिया है। घरों और सड़कों पर बर्फ की 15 इंच मोटी परत जम गई है। हाईवे पर गाड़ियों की कतारें लग गई हैं। वहीं, लंदन में बारिश से तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

  1. ब्रिटेन में गर्मी का सीजन मार्च से अगस्त तक माना जाता है। मार्च,अप्रैल और मई बसंत वहीं, जून, जुलाई और अगस्त गर्मी के महीने होते हैं। अप्रैल की शरूआत में गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है।

    • केर्नगोर्म्स में घरों के बाहर 5 इंच तक बर्फ जम गई है। लोग बाहर नहीं निकल पा रहे।
    • ग्लेनमोर में भी घर बर्फ से ढक गए हैं।
    • पर्थशायर में पेड़ गिरने से पुलिस ने हाईवे बंद कर दिया है।
    • मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए येलो वार्निंग जारी की है।
    • पूरे ब्रिटेन में हफ्तेभर तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
  2. लंकाशायर में बर्फ और ओले गिरने की वजह से 24 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। भारी बर्फबारी की आशंका के चलते ड्राइवरों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड का आई-मेट्रोपॉलिटन काउंटी कम्ब्रिया।

      Source: bhaskar international story