अमेरिका: नौकरी नहीं लग रही थी तो सड़कों पर बांट दिया रिज्यूम, गूगल समेत 200 कंपनियों से मिले ऑफर
अमेरिका की सिलिकॉन वैली में नौकरी नहीं मिलने से निराश एक वेब डेवलपर ने कामकाज तलाशने का अलग तरीका चुना। उन्होंने सड़कों पर अपना रिज्यूम बांटना शुरू कर दिया। लोग भिखारी न समझें इसलिए हाथ में एक तख्ती रखी जिस पर लिखा था- ‘बेघर लेकिन सफलता का भूखा। कृपया रिज्यूम ले लें।’ एक महिला ने रिज्यूम के साथ उनकी फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया। इसके बाद उसे गूगल, नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन समेत करीब 200 कंपनियों से नौकरी के लिए फोन आ गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story