अमेरिका से बात करने के लिए न्यूक्लियर टेस्ट रोकने को तैयार है नॉर्थ कोरिया: साउथ कोरिया
साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच रिश्ते सुधारने की कोशिशें जारी हैं। इसी के तहत उत्तर कोरिया का एक डेलिगेशन मंगलवार को पहली बार तानाशाह किम जोंग-उन से मिला। मीटिंग में दोनों के बीच अगले महीने बातचीत पर सहमति बन गई है। खास बात यह रही कि इस 5 सदस्यीय डेलिगेशन का स्वागत किम जोंग ने खुद किया। साउथ कोरिया लौटने के बाद डेलिगेशन ने दावा किया कि अमेरिका से बातचीत के लिए किम अपने न्यूक्लियर टेस्ट्स पर रोक लगाने के लिए तैयार है। बता दें कि न्यूक्लियर और मिसाइल टेस्ट्स को लेकर अमेरिका और यूएन ने नॉर्थ कोरिया पर कई कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story