आतंकियों की जान लेने का है शौक, 26 को मारने के बाद भी नहीं मिला सुकून
सीरिया में एक करार के तहत आईएस के कुछ विदेशी लड़ाकों ने रक्का शहर छोड़ दिया है। किसी समय रक्का आईएस का गढ़ हुआ करता था। रक्का निकाय परिषद के वरिष्ठ सदस्य उमर अलाऊ ने बताया, ‘‘विदेशी लड़ाकों के एक समूह ने रक्का छोड़ दिया है।’’ उनसे आईएस के जेहादियों के रक्का से बाहर निकलने से जुड़े करार के बारे में सवाल किया गया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story