Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
इमरान की बहन समेत 44 रसूखदारों की यूएई में बेनामी संपत्ति, जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को नाम सौंपे - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

इमरान की बहन समेत 44 रसूखदारों की यूएई में बेनामी संपत्ति, जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को नाम सौंपे



इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खानम समेत देश के 44 रसूखदारों की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बेनामी संपत्ति है। पाक की फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक सूची से यह खुलासा हुआ है।

  1. पाक के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने देश से बाहर के मुल्कों में अवैध रूप से भेजे गए पैसे की जानकारी मांगी थी। एफआईए द्वारा सौंपी गई सूची इसी का हिस्सा है।

  2. अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक- एफआईए ने सुप्रीम कोर्ट के सामने 44 ऐसे लोगों की लिस्ट सौंपी जिन्होंने बाहर के देश में किसी दूसरे के नाम से प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड कराई जबकि संपत्ति के मालिक वे खुद हैं।

  3. सूची में इमरान की बहन अलीमा का नाम बेनामी संपत्तिधारकों में दर्ज है। अलीमा को ईमेल और पत्र के जरिए नोटिस भेजा गया। लेकिन उनके नौकर का कहना है कि वह पाकिस्तान से बाहर गई हुई हैं।

  4. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक- सूची में आर्थिक-ऊर्जा मामलों में सरकार के प्रवक्ता फर्रुख सलीम की मां का नाम भी है। जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता मुमताज अहमद मुस्लिम और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के दिवंगत नेता मखदूम अमीन फहीम की पत्नी रिजवाना अमीन के नाम पर यूएई में चार संपत्तियां हैं।

  5. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक- रिजवाना के घर पर भी नोटिस भिजवाया गया। चौकीदार ने यह कहते हुए नोटिस लेने से इनकार कर दिया कि वह देश से बाहर गई हुई हैं।

  6. लिस्ट में पूर्व सीनेटर अनवर बेग की पत्नी आएशा का नाम भी है। उनके नाम पर यूएई में एक संपत्ति दर्ज है। सूची के अन्य नामों में प्रमुख राजनेता इरफानुल्लाह खान मरवत का नाम भी है। उधर, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के एक नेता ने खुद को संपत्ति का मालिक मानने से इनकार कर दिया।

  7. ताहिरा मंजूर के नाम पर यूएई में 6 संपत्तियां हैं। ताहिरा, पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निजी सचिव रेह तारिक अजीज की बेटी हैं। फेडरल ब्यूरो ऑफ रेवेन्यू ताहिरा की जांच कर रहा है।

  8. अकबर खान के नाम पर यूएई में छह प्रॉपर्टी हैं। अकबर पूर्व मंत्री रहे हुमायूं अख्तर और हारून अख्तर के भाई हैं। कई नोटिस भेजे जाने के बावजूद अकबर ने कोई एफिडेविट नहीं दिया। सूची में अदनान सामी की मां नौरीन सामी के नाम पर भी 6 संपत्तियां हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Imran sister among 44 prominent Pakistanis owning benami properties in UAE


      इमरान की पार्टी के नेता मुमताज अहमद मुस्लिम के नाम पर यूएई में चार संपत्तियां बताई जा रही हैं। (फाइल)

      Source: bhaskar international story