इस देश में बढ़ रहा शराब का कल्चर, सड़कों पर गिरे-पड़े नजर आते हैं लोग
इंटरनेशनल डेस्क. ‘लैंड ऑफ राइजिंग सन’ कहे जाने वाले जापान के कल्चर में शराब कितना मायने रखती है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लोग पब्लिक प्लेेसेस पर भी दोस्तों या परिवार के साथ शराब पीते नजर आ जाते हैं। यहां पब्लिक मीटिंग्स से लेकर कल्चरल प्रोग्राम्स तक में शराब का चलन है। अपने इसी ‘ड्रिकिंग कल्चर’ की वजह से यहां सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर लोग आए दिन नशे की हालत में गिरे-पड़े देखे जाते हैं। हाल ही में टोक्यो के रहने वाले ‘ली चैपमैन’ ने इन ड्रिंकर्स की कुछ मजेदार तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। इन फोटोज़ में ‘ली’ ने गलियों और दुकानों के सामने नशे की हालत में बेसुध पड़े लोगों को दिखाया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story