इस महिला ने चाकू मारकर किया था पति का मर्डर, कोर्ट ने फिर भी बरी किया
इंटरनेशनल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने पति के मर्डर की आरोपी एक महिला को बिना कोई सजा दिए बरी कर दिया। इस मामले में आरोपी किन ल्यु ने कोर्ट में बयान दिया था कि ये मर्डर एक एक्सिडेंट था जिसके बाद न्यू साउथ वेल्स कोर्ट ने दो घंटे से भी कम समय में महिला को निर्दोष घोषित कर दिया। दरअसल मामला ये है कि सिडनी में रेस्त्रां चलाने वाली किन ल्यू नाम की एक महिला ने लगभग साल भर पहले अपने पति को एक बहस के दौरान चाकू मार दिया था। हमले में चाकू ‘हान’ के दिल को चीरती हुई निकली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी मामले में महिला पर हत्या का आरोप था लेकिन कोर्ट ने महिला के बयान को सच मानते हुए घटना को ‘एक्सिडेंट’ माना और ल्यू को आरोपों से बरी कर दिया। हसबैंड को था ल्यू पर अफेयर का शक…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story