Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया ने 70 साल पुरानी डीजल ट्रेन को सोलर में बदला, ट्रेन में 2 डिब्बे, स्पीड 140 किमी; 2 साल लगे बनाने में



सिडनी.ऑस्ट्रेलिया के बेरॉन बे शहर में दुनिया की पहली सोलर ट्रेन चलने लगी है। इस टूरिस्ट ट्रेन का नाम सनलाइट एक्सप्रेस है। यह बेरॉन बे शहर के 3 किमी के दायरे में चलती है। साल 1949 से इस रूट पर डीजल इंजन से ट्रेन चलती थी। बेरॉन बे रेलरोड कंपनी ने इसे दो साल में सोलर इंजन में बदला।

मकसद यह था कि बेरॉन बे इलाका प्रदूषण मुक्त रहे। स्थानीय लोग ट्रेन को स्रौर ऊर्जा से चलाने की मांग कर रहे थे। ट्रेन में दो डिब्बे हैं। यह 140 किमी की रफ्तार से चल सकती है। लेकिन सैर के लिहाज से इसे 40 किमी से ज्यादा की रफ्तार से नहीं चलाया जाता।

ट्रेन में खाना और बीयर मुफ्त :
यह सनलाइट एक्सप्रेस ट्रेन तटीय इलाकों से गुजरती है। इसका दोनों तरफ का किराया 160 रुपए है। इसमें खाना और बीयर मुफ्त में मिलती है।

40 पैनल 36.5 किलोवॉट बिजली बनाते हैं :
सनलाइट एक्सप्रेस की छत पर 40 सोलर पैनल लगे हैं। ये एक दिन में 36.5 किलोवॉट बिजली बना सकते हैं। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है। ब्रेक लगाने पर यह सिस्टम बैटरी चार्ज करता है। रात और बादलों वाले मौसम में बैटरी चार्जिंग के लिए ट्रेन में इलेक्ट्रिक ग्रिड भी लगाए गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Australia turns 70 years old diesel train into solar


ट्रेन में खाना और बीयर मुफ्त

Source: bhaskar international story