गवर्नर की कार के नीचे दबकर बच्चा मर जाए तो किसके खिलाफ होगा केस?
लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सिविल जज एंट्रेंस एग्जाम (PCS (J)) 2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ। लखनऊ की स्वरांगी शुक्ला ने टॉप किया, जबकि हरदोई के संजय पांडे 6th पोजिशन पर रहे। DainikBhaskar.com से खास बातचीत में संजय ने इंटरव्यू में पूछे गए सवालों को शेयर किया, जिनके जवाब देकर वे सिविल जज के एग्जाम में टॉपर बने।
Q. गर्वनर की गाड़ी राजभवन से निकल रही है। वहीं से एक मां अपने बच्चे को लेकर किनारे चल रही है। गर्वनर की कार से कुचलकर बच्चे की मौत होने पर किस पर केस बनेगा?
– आर्टिकल 361 के तहत राज्यप्रमुख, गर्वनर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है। इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा। ट्रॉट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं। पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन क्रिमिनल केस दर्ज नहीं होगा।
2013 से शुरू कर दी थी PCS (J) की तैयारी
– संजय ने बताया, ''मैंने PCS (J) की तैयारी 2013 से ही शुरू कर दी थी। मेरे पिता शैलेश पांडे वकील और मां किरन हाउस वाइफ हैं। बड़े भाई विक्रम पांडे सोशल वर्कर हैं, जो गरीबों के…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed