चर्च की छत गिरने से 13 लोगों की मौत, 16 घायल
जोहान्सबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी शहर डरबन के पासस्थित एक चर्च की छत गुरुवार शाम गिर गई। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 घायल हो गए। प्रांतीय पारंपरिक मामलों के प्रवक्ता लेनॉक्स माबासो ने बताया, ”डरबन के डलांगुबो में स्थित चर्च की छतबीती रात हुई भारी बारिश के कारण गिरी।” क्वा-जुलु प्रांतकीआपातकालीन सेवा के प्रवक्ता रॉबर्ट मैकेन्जी ने ट्वीट किया, ”ऐसी त्रासदी नहीं देखी। इसमें घायल हुए लोगोंका उपचार जारी है।”
850 साल पुराने चर्च में लगी थी आग
फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित नोट्रे डेम कैथेड्रल भी इस सप्ताह सोमवार को आग का शिकार हुआ। इस हादसे में चर्च के ऊपर का शिखर जलकर खाक हो गया। आग को बुझाने में नौ घंटे की मशक्कत करना पड़ी। 850 साल पुरानी इस इमारत को 1991 में यूनेस्को के द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story