राज्यहोम

जयपुर मेंं अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, चला जेडीए का पंजा

 

जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को गोपालपुरा बाइपास की सड़क पर 200 से ज्यादा दुकाने व मकान तोड़ दिए। बाकी 200 से ज्यादा निर्माण गुरुवार को तोड़े जायेंगे। इस कार्रवाई का विरोध भी हुआ ज़द में आने वाले मकान और दुकानों के मालिकों कहा की जेडीए ने सोसायटी के पट्टे होने के बावजूद मुआवज़ा नहीं दिया नहीं पुनर्वास का विकल्प दिया। 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के होने के कारण लोग ज्यादा विरोध नहीं कर पाए और अपना सामान समेटने में लगे रहे। व्यापारियों ने नवरात्रा व दीपावली के त्यौहार से पहले 400 से ज्यादा परिवारों को उजाड़ने के फैसले को जेडीए आयुक्त वैभव गालरिया और सरकार की तानाशाही बताया है। जेडीए ने गोपालपुरा बाइपास को 160 फीट चौड़ी करने के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से कार्रवाई शुरु की  इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जेडीए ने 15 लोकंड़ा मशीन, 2 पौकलेंड मशीन, एक दर्जन से ज्यादा जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर व मजदूरों व 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ तोड़फोड़ शुरु की। जयपुर डिस्कॉम ने कार्रवाई के दौरान क्षेत्र की बिजली काट दी।
दायरे में आने वाली दुकानों से करीब 700 परिवारों की जीविका चल रही है। दुकानें 25 से 40 साल पुरानी है।