Uncategorized

जिस तानाशाह के नाम से कांपते थे लोग, उस सद्दाम हुसैन की कब्र से गायब हो गया शव

इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन का नाम कौन नहीं जानता। अमेरिका की नाम में दम करने वाले सद्दाम को 2006 में फांसी की सजा दी गई थी। इसके बाद उसके शव को दफनाने के लिए बगदाद भेज दिया गया था। लेकिन इराक से ही खबर है कि सद्दाम की कब्र से उसका शव रहस्यमयी तरीके से गायब हो चुका है। उसकी कॉन्क्रीट की टूटी-फूटी कब्र खाली पड़ी हुई है और उसके शव का कोई अवशेष मौजूद नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story