Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
डच चित्रकार ने जिस पिस्तौल से खुदकुशी की थी, वह सवा करोड़ रुपए में नीलाम हुई - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

डच चित्रकार ने जिस पिस्तौल से खुदकुशी की थी, वह सवा करोड़ रुपए में नीलाम हुई



पेरिस. डच चित्रकार विनसेंट वानगफ ने जिस पिस्तौल से खुदकुशी की थी, वह सवा करोड़ रुपए में नीलाम हुई। मंगलवार को पेरिस में इसकी नीलामी की गई। हालांकि, आयोजकों ने उस व्यक्ति के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जिसने पिस्तौल खरीदी। उनका कहना है कि कला की दुनिया में यह सबसे चर्चित हथियार है।

यह तय नहीं कि गफ ने इसी पिस्तौल से खुदकुशी की
हालांकि, आयोजक इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि इसी पिस्तौल से गफ ने खुदकुशी की थी। उनका कहना है कि गफ की मौत के लगभग 75 साल बाद यह हथियार उसीजगह से मिला था, जहां गफ का शव पाया गया। पिस्तौल का कैलिबर भी गफ के पेट में मिली गोली से मेल खाता है। वैज्ञानिक जांच से भी पता चला कि 1890 के बाद से पिस्तौल जमीन में दबी हुई थी।

पेट में गोली मारकर खुदकुशी की थी
गफ ने 1890 में पेट में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। 1965 में 7 एमएम की यह पिस्तौल एक किसान को ऑवर्स-सुर-ओइस गांव के उस खेत में से मिली थी, जहां गफ का शव पाया गया था। उसनेवहां के एक होटल के मालिक को सौंप दिया। तब से यह हथियार होटल मालिक के परिजनके पास था। 2016 में इसे गफ के म्यूजियम में रखा गया।

वेस्टर्न आर्ट के क्षेत्र में गफ सबसे विख्यात पेंटर थे
गफ का जन्म 30 मार्च 1853 को हुआ था, जबकि उनकी मौत 29 जुलाई 1890 को हुई। वेस्टर्न आर्ट के क्षेत्र में गफ सबसे विख्यात पेंटर थे। उन्होंने करीब 2100 पेंटिंग्स बनाईं। इसमें 860 ऑयल पेंटिंग्स थीं। उनकी सारी बेहतरीन रचनाएं जीवन के आखिरी दो सालों में तैयार हुईं।

इतने विख्यात चित्रकार होने के बाद भी व्यावसायिक तौर पर गफ असफल ही रहे। 37 साल में जब उन्होंने खुदकुशी की, तब वे गरीबी और मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे। हालांकि, उकका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। बचपनमें भी गफ गंभीर, शांत और एक विचारक के तौर पर जाने जाते थे, लेकिन युवावस्था में वे आर्ट डीलर बन गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Van Gogh’s ‘suicide gun’ sells for $180,000

Source: bhaskar international story