Uncategorized

पायलटों की हड़ताल के कारण ब्रिटिश एयरवेज की 1500 उड़ानें रद्द, 3 लाख लोगों पर असर



लंदन/मॉस्को. ब्रिटिश एयरवेज ने पायलटों की हड़ताल के कारण अपनी1500 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को वेतन विवाद को लेकर पायलट हड़ताल पर रहेंगे। एयरलाइन के100 साल के इतिहास की यह सबसे बड़ी हड़ताल मानी जा रही है।

द टेलीग्राफ अखबार के मुताबिक, इस हड़ताल से लगभग 2 लाख 80 हजार लोग प्रभावित होंगे। इससे करीब 80 मिलियन पाउंड (704 करोड़ रु.) का नुकसान होगा। न्यूयॉर्क, दिल्ली, हॉन्गकॉन्ग और जोहानेसबर्ग की सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने यात्रियों से कहा है कि अगर आपकी फ्लाइट रद्द हो गई है तो एयरपोर्ट पर न जाएं।

23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की गई थी

वेतन और भत्तों में कटौती के विवादों के बाद ब्रिटिश एयरलाइनपायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा कीथी। इसमें कहा गया था कि 9 और 10 सितंबर को पायलट हड़ताल पर रहेंगे। बीएएलपीए ने एयरलाइन के व्यवहार को गैर-जिम्मेदराना बताया।

वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने भी हड़ताल और उड़ानों के रद्द होने के बाद अपने नागरिकों को सचेत किया है।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर खड़ा ब्रिटिश एयरवेज का विमान।

Source: bhaskar international story