Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
प्रधानमंत्री हसीना पर 25 साल पहले किए गए हमले के नौ दोषियों को मौत की सजा, विपक्ष ने किया विरोध - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

प्रधानमंत्री हसीना पर 25 साल पहले किए गए हमले के नौ दोषियों को मौत की सजा, विपक्ष ने किया विरोध



ढाका. बांग्लादेश की एक अदालत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 25 साल पहले हुए हमले के मामले में बुधवार को नौ लोगों को मौत की सजा सुनाई। 25 अन्य आरोपियों कोआजीवन कारावास की सजा दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री हसीना पर यह हमला उस समय हुआ था, जब वे विपक्ष में थीं।

आरोपियों को पाबना की अदालत ने यह सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रुस्तम अली ने 13 अन्य को 10 वर्ष की सजा सुनाई। 23 सितम्बर 1994 को शेख हसीना रेल से देशव्यापी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही थी। जब वह पाबना के ईशवार्दी पहुंचीं, तब यह हमला हुआ था।

अवामी लीग की सरकार बनने के बाद जांच में तेजी आई

घटना के समय बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया थीं।हालांकि हसीना इस हमले में बच गईं। रेलवे पुलिस ने इस घटना को लेकर 135 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएनपी की सरकार के दौरान जांच में रुकावटें आती रहीं लेकिन 1996 में अवामी लीग की सरकार बनने के बाद इसमें तेजी आई।

पुलिस ने 52 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए

पुलिस ने जांच खत्म होने के बाद 52 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए थे। फैसला आने के बाद स्थानीय बीएनपी कार्यकर्ताओं ने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया। दूसरी तरफसत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले पर संतोष जताया। हालांकि यह फैसला उस समय आया है जब हसीना आधिकारिक यात्रा पर बीजिंग पहुंच चुकी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Bangladesh PM Sheikh Hasina | Court sentences 9 to death for 1994 attack on Bangladesh PM Sheikh Hasina

Source: bhaskar international story