Uncategorized

भारत की बावड़ियों की तर्ज पर 150 फीट ऊंचा टॉवर बनाया, इसे बनाने में एक हजार करोड़ खर्च हुए



न्यूयॉर्क.अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारत में पाई जाने वाली बावड़ी की तर्ज पर टॉवर बनाया गया है। ये टॉवर सीढ़ीदार है। 150 फीट ऊंचे इस टॉवर में रेस्तरां, होटल, शॉपिंग सेंटर है, जो 15 मार्च से खुलेगा। इसे बनाने में करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च आया है। टॉवर का नाम वेसेल (बर्तन या पात्र) है। हडसन नदी के पास होने से इसे हडसन यार्ड्स भी कहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


150 feet high Vessel tower in New York

Source: bhaskar international story