Uncategorized

भारत ही नहीं, साउथ अफ्रीका में भी ऐसे मां-बाप हैं, जो अपनी बच्ची को फेंक देते हैं…7 मीटर गहरे नाले में मिली है 3 दिन की एक नवजात, पड़ोसियों ने रोने की आवाज़ सुनी तब बची जान




वीडियो डेस्क. भारत में अक्सर नवजात बच्चों को फेंक देने के मामले सामने आते हैं। लेकिन ये बुराई दूसरे देशों में भी है। साउथ अफ्रीका के डरबन में एक नाले से 3 दिन की बच्ची मिली है। उसे कौन यहां फेंक गया, किसी को पता नहीं चला। जब रोने की आवाज़ आई तो पड़ोसियों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया और 4 घंटे चले ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्ची को हल्की चोटें आई हैं और उसे हाइपोथर्मिया भी है। रेस्क्यू टीम ने बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। वहीं डरबन पुलिस बच्ची के मां-बाप को खोजने में जुट गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


a newborn baby girl rescued from more than seven metres down a storm storm drain in durbun, south africa

Source: bhaskar international story