मां बनने के बाद पहली बार बच्चे के साथ नजर आईं सानिया मिर्जा, बेटे को दिखाती दिखीं पापा शोएब का मैच
स्पोर्ट्स डेस्क: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, सानिया के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है, ये फोटो तब के हैं जब सानिया हॉस्पिटल से बच्चे को लेकर बाहर निकली थीं। सानिया और शोएब ने बेटे का नाम ईजान मिर्जा मलिक है और वो अभी से सबको काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
बेटे को पापा का मैच दिखा रही हैं सानिया
सानिया ने एक और तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें छोटे मलिक टीवी की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं, दरअसल शोएब कुछ दिन छुट्टी के बाद वापस पाकिस्तानी टीम से जुड़ गए हैं। इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है।
So it’s been 5 days since we came into this world .. Me as a mother and my little Izhaan as my son ❤️ we’ve even watched Baba play some cricket together since we’ve arrived 😀 it truly is the biggest match ,tournament achievement I’ve ever won or had and there is no feeling or- pic.twitter.com/KRiXVNmcox
— Sania Mirza (@MirzaSania) November 3, 2018
टोक्यो ओलंपिक में कर सकती हैं वापसी
बेटे को जन्म देने के बाद सानिया जल्द ही कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी इच्छा है कि डिलीवरी के बाद वह जल्द ही कोर्ट पर वापसी करें। उन्होंने बताया था कि वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक में खेलने का प्लान कर रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story