Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
मैं कौन हूं, ये बताने के लिए मुझे बैनर लेकर घूमने की जरूरत नहीं: कोहली - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

मैं कौन हूं, ये बताने के लिए मुझे बैनर लेकर घूमने की जरूरत नहीं: कोहली



इंटरनेशनल डेस्क, मेलबर्न. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी आलोचनाओं को लेकर कहा कि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, इस बात की वे परवाह नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, मैं क्या करता हूं या मैं क्या सोचता हूं? मैं दुनिया के सामने बैनर लेकर नहीं जाता हूं, ये बताने के लिए कि मैं कौन हूं और लोग मुझे पसंद करें। यह लोगों की एक सोच है कि वो मुझे पसंद करें या नहीं।

लोगों की सोच पर मेरा नियंत्रण नहीं है- विराट :कप्तान कोहली ने कहा, 'मेरा इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह लोगों की निजी सोच है कि वे किसी के बारे में क्या सोचते हैं? फिलहाल मेरा ध्यान देश और टीम के लिए टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है। अभी मैं अपना ध्यान सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने और अपनी टीम बनाने पर लगा रहा हूं।'

कोहली ने कहा- लोग मेरे बारे में क्या लिखते हैं, इस बात की परवाह नहीं करता हूं। लेकिन, लोगों के विचार की कद्र जरूर करता हूं। मैं ईमानदारी से कहूं तो लोग मेरे बारे में जो लिखते हैं या कहते हैं, उसका मुझे जरा सा भी अनुमान नहीं है और मुझे इस बात की फिक्र भी नहीं है। हर आदमी का एक नजरिया होता है और मैं इसकी इज्जत भी करता हूं।

– कोहली से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें सीरीज का ‘खलनायक’ बना दिया है। कुछ दर्शक भी आपके बारे में यही सोचते हैं, लेकिन कोच रवि शास्त्री ने आपको सज्जन करार दिया है।

विराट ने कहा, 'मैं किस तरह का व्यक्ति हूं ये जानने के लिए उन्होंने (शास्त्री) मेरे साथ पर्याप्त समय बिताया है। जो लोग मुझे जानते हैं, आप उनसे पूछ सकते हैं। मैं खुद इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता।'

शेन वार्न ने विराट को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी :पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, 'मेलबर्न टेस्ट काफी रोचक होने वाला है। एक तरफ विश्व के सबसे महान और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जबकि दूसरी तरफ हमारे पास ऑस्ट्रेलियन कप्तान के रूप में टिम पेन हैं, जो एक क्लासिक खिलाड़ी हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


I don’t need to carry banner for people to know who I am: Virat Kohli

Source: bhaskar international story