ये है शेखों के शहर की PHOTOS, इनमें दिखाता है दुबई का अलग अंदाज

दुबई की पहचान ऊंची-ऊंची इमारतों और शेखों के दौलतमंद शहर के तौर पर होती है। पर यहां का कल्चर और ट्रेडिशन भी बहुत खास है। महंगी कारों के साथ यहां की पारंपरिक सवारी ऊंट केमल रेस के बहाने आज भी यहां की शान है। शहर में ऊंची इमारतों हैं, तो यहां अब भी रेगिस्तान में टेन्ट लगाने के शौकीन भी मौजूद हैं। अमीराती फूड मामा तानी और फाल्कन बर्ड रखने के शौक से लेकर डेजर्ट सफारी तक सबकुछ यहां के पारंपरिक रूप को दिखाती है। यहां हम दुबई के कल्चर को दिखाती ऐसी कुछ फोटोज दिखा रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story