रूस के ड्रग एडिक्ट, फोटोग्राफर ने दिखाई इनकी दर्दनाक LIFE

इटली के फेमस फोटोग्राफर इमान्यूल सैतोली ने रशिया के ड्रग एडिक्ट्स की लाइफ को कैमरे में कैद किया है। सैतोली ने रूस के यकातेरिनबर्ग की तीन बार यात्रा की और ड्रग एडिक्ट की लाइफ को करीब से देखा। उन्होंने अपनी फोटोज में दिखाया है कि यहां के लोग किस कदर नशाखोरी के शिकार हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story