वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 100 कपल्स ने हॉट एयर बलूंस में बैठकर बीच हवा में रचाई शादी

चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में नए जोड़ों ने शादी का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। पहली बार दुनिया में 100 कपल्स ने एक साथ हॉट एयर बलूंस में बैठकर हवा में शादी की। इन शादियों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इससे पहले सभी 100 जोड़े बलूंस में बैठकर हवा में उड़े। फिर उन्होंने आसमान में शादी की रस्में निभाईं। एक दुल्हन ने कहा कि 99 कपल्स के साथ हवा में शादी करना जिंदगी का सबसे यादगार पल है। मेरे पार्टनर ने सबके सामने प्यार का इजहार किया। पायलट जूओ डान कहते हैं कि हॉट एयर बलूंस सभी एयरक्राफ्ट में सबसे सुरक्षित हैं, क्योंकि इसमें इंजन नहीं होते हैं, ये गर्म हवा से उड़ते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story