Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर उठे सवाल - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर उठे सवाल

इंदौर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा आयोजित वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने तकनीकी गड़बड़ी बताकर सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर वे शुक्रवार को पीएससी को लिखित शिकायत सौंपेंगे। कुछ अभ्यर्थी कोर्ट भी जाएंगे। उनका कहना है कि ऐसे अभ्यर्थियों को भी चयनित कर लिया गया है, जो मध्यप्रदेश पशु चिकित्सा परिषद में रजिस्टर्ड तो हैं, लेकिन उसका नवीनीकरण समय पर नहीं करवा पाए। 
– अभ्यर्थियों का आरोप है कि पीएससी के विज्ञापन में 18 मई 2016 के पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की शर्त थी, लेकिन बाद में इसका पालन नहीं हुआ, क्योंकि परीक्षा सितंबर में हुई और रिजल्ट दिसंबर में आया था।
– तब दस्तावेज जमा करवाए गए, लेकिन उसमें कई ऐसे अभ्यर्थियों को भी इंटरव्यू के लिए चुना गया, जिनके रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण 18 मई 2016 के पहले तक नहीं था। उसके बाद भी इस साल अगस्त माह में हुए इंटरव्यू में उन्हें चुना गया। अब  फाइनल रिजल्ट भी आ चुका है।
 
खाली रह गए हैं लगभग दो सौ पद
– फाइनल रिजल्ट आने के बाद  227 में से एसटी के 145 पद…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed