शानदार जीत के बाद कुछ ऐसा बोले कप्तान विराट, स्मिथ ने माना कि अच्छा नहीं खेले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे टीम इंडिया ने 26 रनों से अपने नाम किया। पहली पारी के बाद हुई बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। युजवेंद्र चाहल ने तीन विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस जीत से काफी खुश नजर आए। टीम इंडिया का स्कोर एक समय 87 रनों पर पांच विकेट था, लेकिन इसके बाद पांड्या (89) और महेंद्र सिंह धौनी (79) के दम पर भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 281 रन बना डाले।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम पर 30 साल बाद ये पहला वनडे मैच खेला गया था। कप्तान विराट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि 11 रन तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय फैन्स भी काफी निराश हो गए। विराट और मनीष पांडे तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए।