Uncategorized

साइंटिस्ट्स का नया कमाल, बनाई ऐसी डिवाइस की बिना हाथ लगाए चलने लगेगा कम्प्यूटर



मैसाच्युसेट्स. साइंटिस्ट ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसकी मदद से पैरालाइज्ड लोग अपने कई काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इस डिवाइस में ब्रेन-कम्प्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से पैरालाइज्ड लोग सिर्फ सोचनेभर से टैबलेट पर मैसेज टाइप कर सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं या फिर पियानो बजा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ उनके मस्तिष्क में एक छोटी सी चिप लगाने की जरूरत होगी।

इस तरह की गई रिसर्च
– साइंटिस्ट्स ने ये एक्सपेरिमेंट तीन पैरालाइज्ड लोगों पर किया। उनके मस्तिष्क के मोटर कॉर्टेक्स में एक छोटी सी चिप लगाई, जिसमें 100 इलेक्ट्रोड लगे थे। ये कम्प्यूटर को सिग्नल भेजने का काम करते थे।
– ये चिप यूजर के दिमाग में चलने वाली बातें या इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की पहचान करती है फिर इसे कम्प्यूटर को भेजती है। उसके बाद ये कम्प्यूटर उस डिवाइस को कमांड देता है, जिसे दिमाग से कंट्रोल किया जा रहा है।

क्या-क्या कर सकते हैं ?
– वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया कि लोग इस चिप की मदद से ईमेल-चैट, वीडियो शेयरिंग ऐप्स, यूट्यूब पर वीडियो देखने और ऑनलाइन शॉपिंग करने में सक्षम हैं। एक व्यक्ति ने डिजिटल ऐप की मदद से पियानो भी बजाकर दिखाया।
– रिसर्च में ये भी पता चला कि इस चिप की मदद से पैरालाइज्ड लोग हर मिनट टेक्स्ट मैसेज के 30 शब्द टाइप कर सकते हैं। प्रोविडेंस वेटरन अफेयर्स मेडिकल सेंटर, मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ‘प्लॉस वन' मैगजीन में अपनी इस स्टडी को पब्लिश किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


brain lets paralysed patients type text messages with their thoughts

Source: bhaskar international story