स्कूल से उठा ली जाती हैं लड़कियां, 'हरम' में स्लेव बनाकर रखता है तानाशाह
नॉर्थ कोरियन तानाशाह किम जोन्ग उन का प्लेजर स्क्वॉयड फिर चर्चा में है। नॉर्थ कोरियन डिफेक्टर ने खुलासा किया है कि किम जोन्ग ने कई सारे हरम बना रखे हैं, जिसके लिए स्कूल से लड़कियां उठाई जाती हैं। उसने अपनी टीनेज क्लासमेट्स को हरम के लिए उठाते भी देखा है। बता दें ये प्लेजर स्क्वॉयड तानाशाह किम जोन्ग इल के हरम जैसा था, जहां लड़कियां तानाशाह और उनके अफसरों को एंटरटेन करने के लिए रहती थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story