हवा में टकराए दो विमान, एक प्लेन क्रैश, पायलट ने भी गंवाई जान
ओटावा. कनाडा की राजधानी ओटावा में रविवार दोपहर दो विमान हवा में टकरा गए। इस हादसे में एक विमान क्रैश हो गया और उसके पायलट की मौत हो गई। वहीं, दूसरा विमान ओटावा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड हो गया। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा ओटावा से करीब 30 किलोमीटर दूर ओंटोरियो में हुआ।
बताया जा रहा है कि एक पायलट अकेले ही छोटा यात्री विमान सेसना उड़ा रहा था। वह हवा में टर्बोप्रॉप पाइपर पीएम-42 विमान से टकरा गया। हादसे में छोटा विमान क्रैश हो गया और उसके पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। कनाडा यातायात विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाइपर विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को बताया कि सेसना विमान नीचे से आकर उनके प्लेन से टकराया था। इससे पाइपर विमान के लैंडिंग गियर खराब हो गए। हालांकि, इस हादसे में पाइपर विमान का कोई भी पायलट और यात्री चोटिल नहीं हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story