हेलिकॉप्टर और छोटे विमान टकराए, बच्चे समेत 5 लोगों की जान गई
मैड्रिड. स्पेन के मल्लोरका द्वीप पर रविवार को हेलिकॉप्टर और एक छोटा प्लेन के बीच हवा में टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई। स्पेनिश द्वीप की स्थानीय सरकार ने ट्विट किया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.35 बजे हुई। उन्होंने बताया कि मृतक में एक बच्चा शामिल है।
उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर में क्रू के दो सदस्य जबकि एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट के मलवे नजदीकी गांव के घरों परगिरे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। स्पेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ट्विट कर मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
इक्वेडोर में शनिवार को एक विमान हादसा हुआ था
इससे पहले, इक्वाडोर के अमेजन क्षेत्र में शनिवार को सेसना-182 हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। सिविल एविएशन के अधिकारियों ने कहा था कि विमान में पायलट और तीन यात्री मौजूद थे, जिसमें सभी की मौत हो गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story