क्राइम

फ़र्ज़ी परिवहन अधिकारी धरा गया

जयपुर। पुलिस ने फ़र्ज़ी परिवहन अधिकारी बनकर हाइवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। दरअसल जयपुर के समीप दौलतपूरा टोल नाके पर पुलिस द्वारा आने वाले ट्रकों जाँच की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक को रोक कर चालक से कागज़ात मांगने पर चालक ने बताया की बिलौंची पेट्रोल पम्प के पास हाई वे पर आरटीओ ने मुझसे 5000 रूपए और आर सी की फोटो कॉपी ली और नकद की रसीद भी मुझे दी है। पुलिस ने जाँच में पाया की रसीद फ़र्ज़ी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर एक विशेष टीम गठित कर धरपकड़ अभियान शुरू किया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया की मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रतन सिंह के निर्देशन में एसीपी दिनेश शर्मा हरमाड़ा थानाधिकारी लखन सिंह खटाणा आदि ने अपनी टीम के साथ आरोपी शक्ति सिंह और आरोपी रमेश कुमार को हाइवे पर अवैध वसूली करते गिरफ्तार किया। गुप्ता ने बताया की आरोपी गण बोलेरो गाडी में अपने तीन चार साथियो के साथ रात्रि में राजमार्गो पर ट्रकों को रोक रोक कर परिवहन विभाग के फ़र्ज़ी अधिकारी बन कर अवैध वसुलियाँ कर रहे थे। जिससे राजस्व की हानि हो रही थी। शक्ति सिंह पहले भी इसी तरह के प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस को अंदेशा है की पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।