Uncategorized

अचानक आसमान से होने लगी सोने, चांदी और हीरों की बारिश ये थी वजह

​आपने आज तक आसमान से पानी और ओले की बारिश होते देखी होगी। लेकिन क्या आपने आसमान से सोने की बारिश के बारे में सुना है । आप कहेंगे नहीं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ रूस के याकुत्स्क में। जहां के एयरपोर्ट में अचानक सोने, चांदी और प्लेटिनम की बारिश होने लगी। दरअसल यहां से उड़ान भर रहे कार्गो प्लेन में करीबी 9.3 टन बेशकीमती सामान लदे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story