Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
अफसर को काटने पर चार महीने का डॉगी गिरफ्तार, लोगों ने याचिका लगाकर छुड़ाया - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

अफसर को काटने पर चार महीने का डॉगी गिरफ्तार, लोगों ने याचिका लगाकर छुड़ाया



लंदन. इंग्लैंड की नॉर्थैम्पटनशायर पुलिस ने एक डॉगीको इसलिए गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसने विभाग के एक अधिकारी को काट लिया था। इस हरकत के लिए पुलिस ने चार महीने के डॉगी‘बंगल’ को खतरनाक बताकर उस पर डेंजरस डॉग एक्ट लगाया था। बंगल को 9 महीने के लिए कस्टडी में भी रखा जाना था,लेकिन मामला सार्वजनिक होने के बाद पूरे शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। डॉगीको छुड़ाने के लिए करीब 5 हजार लोगों ने सोशल मीडिया में याचिका भी डाली। आखिरकार पुलिस को दबाव में बंगल को छोड़ना पड़ा।

बंगल 17 नवंबर को इलेक्ट्रिक गेट खुला पाकर अपने मालिक के घर से भाग निकला था। एक पुलिस अधिकारी ने उसे सड़कपर खुला घूमता देख लिया, जिसके बाद वह उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा। बंगल ने उसके हाथ और बाजू में काट लिया। इस पर दूसरे पुलिसकर्मियों ने डॉगीको पकड़ लिया और उसे पुलिस स्टेशन ले गए। यहां पर बंगल को कस्टडी में रखने का फैसला हुआ।

फेसबुक पर अभियान चलाकर डॉगीको छुड़ाया
डॉगीको 5 दिन से ज्यादा बंद रखने की बात जब मीडिया में सार्वजनिक हुई तो लोगों ने बंगल की रिहाई के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू कर दिया। करीब 3700 लोगों के एक ग्रुप ने इस मामले में एक याचिका भी दायर की। डॉगीके मालिक डेविड और सुजन हेयस ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती देने के लिए वकीलों की सेवाएं ली थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Puppy arrested in UK for biting police officer released after online campai


Puppy arrested in UK for biting police officer released after online campai


Puppy arrested in UK for biting police officer released after online campai

Source: bhaskar international story