Uncategorized

अब सोलर एनर्जी में सुपरपावर बनना चाहता है भारत, फ्रांस ऐसे कर रहा है मदद

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तीन दिवसीय भारत यात्रा शनिवार को शुरू होगी। हालांकि वो शुक्रवार रात तक भारत पहुंच जाएंगे। यात्रा के पहले दिन शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत होगी। यात्रा के दूसरे दिन मोदी और मैक्रों संयुक्त रूप से सौर ऊर्जा गठबंधन की पहली बैठक का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मैक्रों की भव्य खातिरदारी करेंगे। मोदी-मैक्रों को गंगा के घाट भी घुमाएंगे। इसके अलावा गंगा नदी पर नाव की सैर भी कराएंगे। मैक्रों जापानी पीएम शिंजो आबे के बाद बनारस जाने वाले दूसरे राष्ट्राध्यक्ष होंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story