अमृतसर ट्रेन हादसे से विदेशों में बैठे लोग भी दुखी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ ही कनाडा के पीएम ने भी जताया दुख
इंटरनेशनल डेस्क: पंजाब के अमृतसर में ट्रेन हादसे के बाद देश भर में शोक की लहर है, आम से लेकर खास लोग अपनी-अपनी तरह से हादसे पर अफसोस जताया है। इस दर्दनाक हादसे से देश ही नहीं विदेशों में बैठे लोग भी सकते में हैं।अमृतसर हादसे पर कनाडा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शोक जताया है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी दुख व्यक्त किया है।
इमरान खान ने ट्वीट किया
भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में पिछले कई वर्षों से तल्खी रही है, हालांकि हादसों और आपदाओं के समय दोनों देशों ने संवेदना जरूर जताई हैं। अमृतसर हादसे के बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी घटना पर दुख जताया है, अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा- 'अमृतसर के ट्रेन हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं।'
Saddened to learn of the tragic train accident in Amritsar India. Condolences go to the families of the deceased.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 20, 2018
कनाडा के पीएम ने भी किया ट्वीट
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी अमृतसर हादसे पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- 'अमृतसर की ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।'
My thoughts are with everyone who has lost a loved one in the tragic train crash in Amritsar, India. Canadians are keeping you in our hearts tonight & wishing all those injured a full recovery.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 19, 2018
पुतिन ने जताया दुख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दुखी की घड़ी में बात कर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा- 'मैं पंजाब में हुई रेल दुर्घटना के दुखद परिणामों पर अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं। मेरी मृतकों के परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूति है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना कहता हूं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story