Uncategorized

अमृतसर ट्रेन हादसे से विदेशों में बैठे लोग भी दुखी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ ही कनाडा के पीएम ने भी जताया दुख



इंटरनेशनल डेस्क: पंजाब के अमृतसर में ट्रेन हादसे के बाद देश भर में शोक की लहर है, आम से लेकर खास लोग अपनी-अपनी तरह से हादसे पर अफसोस जताया है। इस दर्दनाक हादसे से देश ही नहीं विदेशों में बैठे लोग भी सकते में हैं।अमृतसर हादसे पर कनाडा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शोक जताया है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी दुख व्यक्त किया है।

इमरान खान ने ट्वीट किया
भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में पिछले कई वर्षों से तल्खी रही है, हालांकि हादसों और आपदाओं के समय दोनों देशों ने संवेदना जरूर जताई हैं। अमृतसर हादसे के बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी घटना पर दुख जताया है, अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा- 'अमृतसर के ट्रेन हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं।'

कनाडा के पीएम ने भी किया ट्वीट
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी अमृतसर हादसे पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- 'अमृतसर की ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।'

पुतिन ने जताया दुख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दुखी की घड़ी में बात कर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा- 'मैं पंजाब में हुई रेल दुर्घटना के दुखद परिणामों पर अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं। मेरी मृतकों के परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूति है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना कहता हूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


imran khan and putin on amritsar train accident

Source: bhaskar international story