अमेजन के कुछ ग्राहकों के नाम, ईमेल वेबसाइट पर सार्वजनिक; कंपनी ने कहा- सुरक्षित है सिस्टम
सैन फ्रांसिस्को. अमेजन के कुछ ग्राहकों के नाम और ईमेल आईडी उसकी वेबसाइट पर सार्वजनकि हो गए। अमेरिका और यूरोप में ऐसा हुआ। एजेंसी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अमेजन ने अपने सिस्टम या वेबसाइट में सेंधमारी की बात से इनकार किया है। उसका कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ था। लेकिन, अब इसे ठीक कर लिया गया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने ग्राहकों की डिटेल उजागर हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने पीड़ित ग्राहकों को ईमेल भेजकर उनकी डिटेल सार्वजनिक होने के बारे में जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि पासवर्ड सुरक्षित हैं उन्हें बदलने की जरूरत नहीं।
अमेजन ने ग्राहकों से कहा है कि वो अपने ग्राहकों के खातों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। कस्टमर की निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए कंपनी की विशेष नीति है।
अमेजन के ग्राहकों की डिटेल सार्वजनिक होने का मामला कंपनी के ईयर एंड हॉलिडे शॉपिंग सीजन के शुरू होने से दो दिन पहले सामने आया है। अमेजन शुक्रवार से ब्लैक फ्राइडे नाम से शॉपिंग सीजन की शुरुआत करेगी। अमेरिका के ऑनलाइन सेल मार्केट में अमेजन का 48% शेयर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story