अमेरिका में नाव चला रहा था आदमी, तूफान आया तो पहुंच गया रूस; बॉर्डर गार्ड्स ने गिरफ्तार किया
अमेरिका के एक नागरिक को रूसी बॉर्डर गार्ड्स ने हिरासत में ले लिया। लेकिन इसकी वजह जासूसी या गैरकानूनी रूप से देश में घुसना नहीं, बल्कि गलती से देश का बॉर्डर पार करना है। ये वाक्या हुआ अमेरिका के जॉन मार्टिन के साथ जो कि अलास्का की यूकोन नदी में अपनी नाव चला रहे थे। बताया गया है कि जॉन अपनी नाव से थोड़ी दूर ही निकले थे कि अचानक मौसम खराब हो गया। ऐसे में बिना किसी मैप और कम्पस के जॉन अमेरिका और रूस के बीच स्थित बेरिंस समुद्र में भटक गए। करीब दो हफ्तों के बाद जब जॉन ने समुद्र के किनारे पर कदम रखा तो उन्हें बॉर्डर गार्ड्स ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें अंदाजा हुआ कि वे अमेरिका में नहीं, बल्कि रूस पहुंच गए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story