अमेरिका में सेल्फ ड्राइविंग कार की टक्कर से महिला की मौत, उबर ने बंद की सर्विस
अमेरिका के एरिजोना में सेल्फ ड्राइविंग कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। ये अपनी तरह का पहला हादसा है जब खुद ऑपरेट होने वाली कार से किसी जानलेवा एक्सिडेंट हुआ हो। इस हादसे के बाद उबर ने पूरे उत्तरी अमेरिका में इन कारों की टेस्टिंग रोक दी है। बता दें कि इस वक्त दुनियाभर की कई बड़ी कार कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कारों की टेस्टिंग कर रही हैं। इनमें टेस्ला, फोर्ड मोटर्स और वायमो जैसी कंपनियां शामिल हैं। अबतक, टेस्टिंग के दौरान इस तरह की कारों से सिर्फ छोटे-मोट एक्सिडेंट के मामले ही दर्ज किए गए थे, इसलिए इस तकनीक को मानव ड्राइवरों से ज्यादा सुरक्षित माना जाता रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story