अमोनिया से प्रदूषण न हो इसलिए गायों के लिए बनाए जा रहे ‘टॉयलेट’
एम्सटर्डम.नीदरलैंड में गायों के लिए टॉयलेट बनाए जा रहे हैँ, ताकिदेश में अमोनिया से होने वाला प्रदूषण कम किया जा सके। हालांकि, अभी यह प्रयोगिक स्तर पर ही है। इसके तहतडच वैज्ञानिक हेंक हेन्सकैंप ने गायों के लिए नई यूरिनल डिवाइस बनाई है।
हेंक के फार्म मेंइस डिवाइस की मदद सेरोजाना 15 से 20 लीटर गाय की यूरिन एकत्रित की जा जाती है।उन्होंने एक परीक्षण में पाया था कि गाय की यूरिन से निकलने वाला अमोनिया पर्यावरण को प्रदूषित करता है।
नीदरलैंड अमेरिका के बाद खेती में दूसरे स्थान पर है ऐसे में यहांमवेशियों की तादादबहुत ज्यादा है। इनसेबड़ी मात्रा में अमोनिया उत्पन्न होती है। इस समस्या से पूरा देश जूझ रहा है। हेंक की बनाईडिवाइसखुले मैदान में यूरिन करने के बाद उत्पन्न अमोनिया की मात्रा को आधे से ज्यादा कम कर देतीहै।
हेंक ने कहा, यदि पर्याप्त साधन हों तो इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। यदि आप सिखाएं तो गाय भीटॉयलेट जाना सीख जाती हैं। गायों को टॉयलेट की आदत लगाना ठीक अडरली (दूध दोहने वाली डिवाइस) की तरह ही होता है।
फिलहाल, इन टॉयलेट्स का परीक्षण पूर्वी डच शहर डोटिनचेम के पास एक फार्म में किया जा रहा है। यहां 58 में से सात गाय पहले ही टॉयलेट्स का इस्तेमाल करना सीख गई हैं। टॉयलेट बॉक्स गायों के पीछे पूंछ के पास रखा जाता है। गाय को यह आदत सिखानी होती है कि वे यूरिन टॉयलेट बॉक्स में ही करें।
कंपनी का लक्ष्य है कि यह टॉयलेट्स बॉक्स 2020 तक बाजार में आ जाएं और देशभर में इसका इस्तेमाल किया जाने लगे। हेंस की कंपनी खेती से जुड़े दूसरे उपकरण भी बनाती है, जिनकी बाजार में काफी मांग है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story