Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
अयोध्या नगर निगम पर सबकी नजर, दांव पर CM योगी की प्रतिष्ठा - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

अयोध्या नगर निगम पर सबकी नजर, दांव पर CM योगी की प्रतिष्ठा

लखनऊ. पहली बार बने अयोध्या नगर निगम की सीट सीएम योगी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। योगी ने निकाय चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। सीएम योगी के प्रचार करने की वजह से सभी विपक्षी पार्टी इस चुनाव में दिलचस्पी ज्यादा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने कहा था, " लोगों को अयोध्या जाने से डर लगता है, मैं सीएम बनने के बाद 5 बार अयोध्या जा चुका हूं।" योगी के लिए अयोध्या क्यों जरुरी है….
 
– सीनियर जर्नलिस्ट प्रदीप कपूर ने बताया, "बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से सीएम योगी पर प्रेशर बढ़ गया है। यूपी में निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में निकाय चुनाव के जरिये जनता के बीच कोई गलत मैसेज न जाए इसलिए सीएम योगी निकाय चुनाव जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वह मैसेज देना चाहते हैं कि वह अपने दम पर भी चुनाव जीता सकते हैं।"
-प्रदीप कपूर कहते हैं, "यह पहली बार है कि निकाय चुनावों में भी राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहे। पूरे चुनाव में किसी ने नाली, सड़क और पानी पर बात नहीं की है, जबकि नोटबंदी और अन्य बड़े…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed