अलकायदा की मदद करने वाले भारतीय इंजीनियर को US में 27 साल की जेल
39 साल के याहया फारुख मोहम्मद को आतंकियों को साजो-सामान और दूसरी मदद पहुंचाने, इन बातों को सीक्रेट रखने और हिंसा की सपोर्ट करने का दोषी पाया गया है। मोहम्मद को सजा सुनाते वक्त अमेरिकी अटॉर्नी जस्टिन हर्डमैन ने कहा, ”उसने हमारे नागरिकों, जज और ज्यूडिशरी की सुरक्षा को चुनौती दी। अब उसे जवाबदेह ठहराया जा रहा है। मोहम्मद को इस मामले सिंतबर 2015 में अरेस्ट किया गया था। इस मामले में उसके एक भाई और दो अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया गया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story