अश्वेतों के इस देश में गोरों का हुआ ये हाल, खाने-पीने के भी पड़े लाले
साउथ अफ्रीका में श्वेत किसानों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में 400 फार्म अटैक हुए। ये सब सरकार के उस फैसले के बाद हो रहा है, जिसमें सरकार ने गोरे मालिकों को अश्वेतों से ली जमीन बिना मुआवजे के लौटाने को कह दिया गया है। नेल्सन मंडेल के देश और महात्मा गांधी की कर्मभूमि रहे इस देश ने नस्लीय भेदभाव को लेकर बड़े आंदोलन देखे हैं। पर फिर भी देश में नस्लीय भेदभाव कहीं न कहीं जारी है। फर्क बस इतना है कि अब इस भेदभाव का शिकार गोरे हो रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story