Uncategorized

आजादी के 55 साल बाद देश को मिली थी पहली महिला फायरफाइटर

आज वर्ल्ड फायर फाइटर डे है। जब भी फायर फाइटर्स की बात होती हैं, तो वही लाल रंग की फायर ब्रिगेड की गाड़ी और फायर फाइटर्स की टीम याद आती है। जिसमें शायद ही कभी किसी ने महिला फाइटर को देखा हो। देश में कुल 55 हजार सरकारी फायर फाइटर्स हैं। पर इनमें महिलाओं की संख्या अब भी गिनती की ही हैं। वो भी तब जब महिलाएं फाइटर जेट्स तक उड़ा रही हैं। देश को पहली महिला फाइटर ही आजादी के 55 साल बाद मिली थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story