Uncategorized

इतनी पावरफुल है दुबई की महिला पुलिस, रॉयल फैमिली इनसे लेती है प्रोटेक्शन

अगर आप दुबई की सड़कों पर निकर रहे हैं, तो यहां आपको कार या मोटरबाइक पर राइडिंग करती पुलिस वुमन दिख ही जाएगा। हालांकि, किसी कट्टरपंथी अरब रीजन में ये नजारा इतना सामान्य नहीं है, लेकिन दुबई के लिए है। यहां तो अब महिलाएं पुलिस के रोल में भी पुरुषों के साथ बराबरी कर रही हैं। फीमेल प्रोटेक्शन स्क्वेड ही रॉयल फैमिली और वीआईपीज को प्रोटेक्शन देती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story