Uncategorized

इन 4 महिलाओं की जिद के आगे झुका पूरा देश, सऊदी अरब में मिला लेडीज को कार चलाने का हक, आतंकवाद के आरोप लगे, जेल भी गई, पर हार न मानी

सऊदी अरब में रविवार का दिन बेहद खास है। कई दशकों से महिलाओं की ड्राइविंग पर लगी पाबंदी हट गई है। महिलाओं को इस आजादी के लिए बहुत लंबा संघर्ष करना पड़ा। इसके लिए सबसे पहला मूवमेंट 1990 में हुआ, जब 47 सऊदी महिलाओं ने ड्राइविंग बैन के खिलाफ रियाद में कार चलाकर प्रॉटेस्ट किया था। इसके बाद ये एक के बाद एक महिला एक्टिवस्ट लगातार महिलाओं को उनका दिलाने के लिए आगे आती रहीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story