Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
इमरान ने कहा- कश्मीर में भारतीय सेना बेकसूरों को मार रही; भारत ने कहा- पहले अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करें - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

इमरान ने कहा- कश्मीर में भारतीय सेना बेकसूरों को मार रही; भारत ने कहा- पहले अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करें



नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर पर दिए बयान को भारत ने अफसोसजनक बताया है। साथ ही पाक से कहा कि उसे दूसरे देश के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने के बजाय अपनी जमीन से आतंकवाद को खत्म करना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “बातचीत को लेकर पाक का रवैया कपटपूर्ण लगता है। वह आतंकवाद और हिंसा को समर्थन दे रहा है। पाक का ऐसा करना दुनिया के सामने आ चुका है।”

  1. इमरान ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा- “भारत के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा बेकसूर कश्मीरियों की हत्या की निंदा करता हूं। भारत को संयुक्त राष्ट्र रेजोल्यूशन के हिसाब से कश्मीर समस्या को हल करने के बारे में सोचना चाहिए। कश्मीरियों की भावनाओं का भी ध्यान रखना चाहिए।”

  2. रवीश कुमार ने कहा- पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना और भारत समेत दूसरे देशों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बंद करना चाहिए। पाक के प्रधानमंत्री को भारत के आंतरिक मामलों के बजाय अपने देश के मसले सुलझाने चाहिए।

  3. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह भी कहा- “पाकिस्तान को पूरे क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी जमीन पर पल रहे आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

  4. यह पहली बार नहीं है जब इमरान ने कश्मीर का जिक्र किया है। जुलाई में चुनाव जीतने के बाद दिए गए पहले भाषण में इमरान ने कहा था कि दोनों देशों के नेताओं को कश्मीर समेत सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए आगे आना चाहिए। यह भारत-पाक रिश्तों ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए बेहतर होगा।

  5. भारत और पाक ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर मुलाकात की बात कही थी। हालांकि सितंबर में भारत ने इस मुलाकात से मना कर दिया। भारत ने तर्क दिया कि सीमा पर हमारे जवानों की हत्या में पाक का ही हाथ था। ऐसी स्थिति में उससे बात नहीं की जा सकती।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      india says pak to dismantle terror infrastructure operating from its soil


      india says pak to dismantle terror infrastructure operating from its soil

      Source: bhaskar international story