इस्लामाबाद में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, खुद को पीएम बनाने की मांग करने लगा
इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया और खुद को प्रधानमंत्री बनाने की मांग करने लगा।वो इस्लामाबाद के ब्लू क्षेत्र में देश का झंडा अपने हाथों में लेकर मोबाइल टावर में चढ़ गया। वहां लोगों ने उसे नीचे उतरने कहा तो उसने जवाब दिया कि वह केवल प्रधानमंत्री इमरान खान या सरगोधा के जिला पुलिस अधिकारी से ही बात करेगा। बाद में पुलिस ने उसे समझाया और नीचे उतारा इस शख्स की पहचान मोहम्मद अब्बास के तौर पर हुई है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उसने दावा किया कि वह पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहतर कर सकता है और छह महीने में देश का ऋण चुका देगा, इसलिए उसे प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story