इस बुजुर्ग महिला को देखकर लोगों ने कहा- इस तरह की दादी हर मैराथन में होनी चाहिए
इंटरनेशनल डेस्क। 84 साल की बुजुर्ग महिला की तारीफ हो रही है। पूरे दो घंटों तक सड़क पर इसलिए खड़ी रही, क्योंकि मैराथन दौड़ रहे धावकों को वह High Fives देना चाहती थीं। लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए ये दो घंटे तक खड़ी रहीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इटली में ये महिला ‘मैराथन दादी’के नाम से मशहूर हो गई है। मैराथन में आए लोगों का कहना क तरह की एक दादी हर मैराथन में होनी चाहिए। उनका हाथ मिलानी हिम्मत देता है। उम्र किसी की मोहताज नहीं है। कोई भी शख्स कभी भी किसी को हिम्मत दे सकता है, लेकिन उसके लिए उसे खुद हिम्मती होना जरूरी होता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story