ईरान परमाणु समझौते से 3 साल बाद अलग हुआ अमेरिका, ओबामा ने कहा- यह ट्रम्प की गंभीर भूल
अमेरिका ने ईरान के साथ तीन साल पहले हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस से टीवी पर दिए गए भाषण में इसका एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने ईरान पर फिर से आर्थिक प्रतिबंधों को लागू करने की बात कही। ट्रम्प के इस फैसले को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गंभीर भूल बताया है। उधर, ईरान ने कहा है कि वह अब यूरेनियम संवर्धन का काम फिर से शुरू करेगा। ज्वाइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (जेसीपीओए) नाम का यह समझौता 2015 में ओबामा प्रशासन के वक्त हुआ था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story