ईरान में लैंडिंग के दौरान बोइंग विमान क्रैश, 15 की मौत
तेहरान. ईरान की राजधानी तेहरान में सोमवार को एक बोइंग विमान क्रैश हो गया। इसमेंसवार 16 में से 15लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल फ्लाइट इंजीनियर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,कराज एयरपोर्ट पर खराब मौसम के बीचलैंडिंग के दौरान पायलट नेविमान से नियंत्रण खो दिया। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रनवे से धुआं उठता देखा जा सकता है।
बताया गया है कि कार्गो विमानको कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था। हालांकि, क्रू यह पायम हवाईअड्डे पहुंच गया। पायम ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के बेस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। अभी इसकी जांच जारी है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी।
रिहायशी इलाके में घुसा विमान
ईरान के उड्डयन संगठन के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान बोइंग का कार्गो था। लैंडिंग के दौरान उसका नियंत्रण बिगड़ गया।वहीं ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी का कहना है कि विमान किर्गिस्तान से मीट लेकर ईरान आ रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान पहले एयरपोर्ट की दीवार से टकराया और इसके बाद पास ही स्थित रिहायशी इलाके में घुस गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story