ऊंचे पहाड़ की चोटी पर है मां , उस तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई पर बार-बार गिर रहा बेबी भालू
इंटरनेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर रूस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बेबी भालू का संघर्ष दिखाई दे रहा है। पर्वत चढ़ने की बेबी भालू की कोशिश देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।ये बार-बार गिरता है संभलता है लेकिन हार नहीं मानता है। आखिर में वो कामयाब हो जाता है। बेबी भालू के इस स्ट्रगल की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। बेबी भालू को देखकर यहीं सीखा जा सकता है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मोटिवेट वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो को देश के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।
The best MondayMorning video. That little bear just didn’t give up. I’ll now start this week-and every week-with that spirit. Also a lesson in child-rearing; If I’m not wrong, the mother bear actually made the cub slip down again & try harder, so as to build his willpower.. pic.twitter.com/9kaQU7wIkI
— anand mahindra (@anandmahindra) November 5, 2018
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story