Uncategorized

एक डॉक्टर ने पता नहीं ऐसा क्या किया, इस गांव में पैदा हो रहे जुड़वा बच्चे

ब्राजील का कैन्डिडो गोडोई अपनी तरह का अकेला टाउन है, जिसे ट्विन लैंड के नाम से भी जाना जाता है। इस नाम के पीछे एक असल वजह गांव में बड़ी संख्या में रह रहे ट्विंस हैं। यहां हर दस में से एक प्रेग्नेंसी मल्टीपल बर्थ वाली होती है। इसके लिए ज्यादातर ऑब्जर्वर नाजियों को दोषी ठहराते हैं। दरअसल नाजी कैम्प का एक डॉक्टर वर्ल्ड वॉर खत्म होने के बाद भागकर यहां आ गया था, जिसने यहां कई मेडिकल एक्सपेरिमेंट्स किए, जिनका ये असर माना जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story